home page

डीसी की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद भी एचटेट अभ्यर्थी की मदद, डीसी परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे निरीक्षण करने

 | 
HTET candidate helped even after DC's car was hit, DC was going to the examination center for inspection

mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश में आज बुधवार को एचटेट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। बुधवार को दादरी में डीसी एचटेट के परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मौड़ी गांव से पहले पीछे से गाड़ी ने डीसी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी। डीसी ने जब उनसे बात की तो पता चला कि अभ्यर्थी के पति फोन पर परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख रहे थे।  गाड़ी को टक्कर मारने के बाद भी उपायुक्त ने की एचटेट अभ्यर्थी की मदद, परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे। 


जानकारी के अनुसार पता चला है कि चरखी-दादरी में एचटेट इग्जाम देने जा रही एक अभ्यर्थी की गाड़ी ने दादरी उपायुक्त मुनीश शर्मा की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बावजूद मानवीयता दिखाते हुए डीसी ने उस अभ्यर्थी और उनके पति को परीक्षा के लिए जाने दिया। हालांकि इस दौरान किसी के कोई चोट नहीं लगी। 
.

डीसी मुनीश शर्मा को उन्होंने बताया कि वे रानीला गांव से मौड़ी के सीबीएस स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए जा रहे थे।इसके बाद तो डीसी ने बात करके उन्हें शुभकामनाएं देकर परीक्षा के लिए जाने दिया अ। इसी के साथ डीसी ने कहा कि वाहन चलाते समय भविष्य में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, इससे जान माल का खतरा बना रहता है। 

WhatsApp Group Join Now