home page

हरियाणा के श्री तारकेश्वरम धाम सिरसा में होली पर विशाल भंडारे का आयोजन 14 मार्च को

 | 
Huge feast organized on Holi at Shri Tarakeswaram Dham Sirsa in Haryana on March 14
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में  श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से होली के उपलक्ष्य में 14 मार्च को रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया (श्री तारकेश्वरम धाम ) में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

भंडारे का शुभांरभ सुबह 10 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा।  यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि कुटिया परिसर स्थित सत्संग स्थल पर 14 मार्च की सुबह दस बजे से प्रभु इच्छा तक होली के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे का शुभारंभ पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा करेंगे। इस दिन तिलक होली और पुष्प होली खेली जाएगी।