Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में कार से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद, दो आरोपियों को पुलिस ने किया काबू
Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने दो युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। टोहाना सीआईए पुलिस ने गांव अकांवाली के पास गश्त के दौरान दो युवकों के से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की।
पुलिस को देख आरोपियों ने भागने का प्रयास भी किया और गाड़ी से पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शराब के ठेके के पास खड़ी थी कार
आरोपी की पहचान पीरा वाली ढाणी जिला हिसार निवासी मंगल के रुप में हुई है। वहीं दूसरा आरोपी फतेहाबाद के दीवाना गांव क्षेत्र का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक देर रात एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टोहाना सीआईए की टीम अपराधियों की धर पकड़ को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान जब टीम गांव अकांवाली बस अड्डे के पास पहुंची, तो वहां शराब ठेके के सामने सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी।
पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर
शक के आधार पर पुलिस कार के पास पहुंची। इस दौरान कार चालक ने एकदम गाड़ी को बैक करते हुए पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इसमें दो पुलिस कर्मियों को काफी चोट आई। टक्कर के बाद आरोपियों की गाड़ी पेड़ से टकराकर बंद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया।
भारी मात्रा हेरोइन बरामद
इसके बाद पुलिस ने डीएसपी जगदीश काजला की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 272 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।