home page

हर गांव की समास्या से हूं अवगत, जीता कर भेज दो कमी नहीं रहने दूंगा : भरत सिंह बैनीवाल

 | 
I am aware of the problems of every village, conquer it and send it, I will not leave any gap: Bharat Singh Bainiwal
mahendra india news, new delhi

ऐलनाबाद हलका से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद हलका मेें विकास कार्य नहीं हुए। क्योंकि बीजेपी शासन ने विकास कार्य पर कोई ध्यान नहीं दिया। मैं हर गांव की समस्या से अवगत हूं, मुझे जीताकर भेज दो, विकास की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ऐलनाबाद हलका के गांव हंजीरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने गांव निर्बाण, बकरियांवाली, गुडिया खेड़ा, पंजाब हेड, रापयुपर, अरनियावाली रूपावास, हंजीरा, जोड़किया, कुताना, जमाल, ढूकड़ा में ग्रामीणों से वोटों की अपील की। 

इस दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनेगी। इसके बाद ऐलनाबाद हलका में जो भी विकास कार्य हैं। उनको करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलका में सेम की समस्या को हल करवाने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ ही चौपटा में कालेज की मांग पूरी करवाई जाएगी। जिससे क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा हासिल कर सके। 

युवा कांग्रेस नेता सुमित बैनीवाल ने कहा कि हलका में पिछले सालों में नशा काफी बढ़ गया है। नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करवाई जाएगी। वहीं कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। अब सड़कों पर युवा बेरोजगार घुम रहे हैं।