home page

सिरसा में स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट मैंने मंजूर करवाया, प्रोजेक्ट पूरा होते ही शहर में बरसाती जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा - गोपाल कांडा

 | 
I got the storm water project approved in Sirsa, once the project is completed, there will be a permanent solution to the problem of rain water logging in the city - Gopal Kanda
mahendra india news, new delhi

हलोपा के अध्यक्ष एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने आज कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की। हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की। सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष एवं सभी वार्ड के लिए पार्षद पद हेतु अनेक लोग आवेदन करने पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन से पूर्व ही कई महिला कार्यकर्ताओं ने केक काटा और शुभकामनाएं दी।

I got the storm water project approved in Sirsa, once the project is completed, there will be a permanent solution to the problem of rain water logging in the city - Gopal Kanda

कैंप कार्यालय में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही सिरसा के विकास में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ देने का ऐलान किया। हलोपा के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सिरसा के चौतरफा विकास के लिए वे प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। पहले से मंजूर करोड़ों के प्रोजेक्ट शीघ्र ही पूरे होंगे। सिरसा में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलना उनकी कोशिशों से संभव हुआ। उन्होंने दावा किया कि स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट से सिरसा में बरसाती जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा। उसका कार्य शीघ्र पूरा होगा। करीब 50 करोड़ रुपए की परियोजनाएं सिरसा के विकास के लिए मंजूर करवाई। 

I got the storm water project approved in Sirsa, once the project is completed, there will be a permanent solution to the problem of rain water logging in the city - Gopal Kanda

उन्होंने कहा कि केवल बातें बनाने से विकास नहीं होता। योजनाओं को धरातल पर उतारना पड़ता है। 
गोपाल कांडा ने कहा कि सेवा भाव लेकर जो भी उम्मीदवार वार्ड में पार्षद पद के लिए आगे आएगा सभी की सहमति से उसे चुनाव में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर भी उपयुक्त और मजबूत उम्मीदवार उतारा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now


 बाद में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई। पहले भी उन्होंने सिरसा के विकास को लेकर अनेक प्रोजेक्ट सरकार के समक्ष रखे जिन्हें मंजूरी मिली। गोपाल कांडा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नगर परिषद चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा जाएगा या नहीं इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सरकार को पहले भी उन्होंने सहयोग किया है और आगे भी सहयोग जारी रहेगा। नगर परिषद अध्यक्ष और वार्ड पार्षद चुनाव में उपयुक्त उम्मीदवार उतारे जाएंगे जो अपने क्षेत्र की सेवा को समर्पित हों। इस अवसर पर जय सिंह कसुम्बी, कमल शर्मा, रमेश जैन, बृज लाल, राम लाल सैनी, मोहन लाल एडवोकेट, हरमंदर मराड, राकेश प्रधान, विजय बठला, गौरव गोयल, राज कुमार, राज मेहता, राज कुमार सिगल, राजु लाडवाल, अंग्रेज बठला, सतपाल प्रेमी, नरेंद्र कटारिया, अनुज गनेरीवाला, जीवन बांसल इंसा, राकेश जोशी, डोरी लाल, जोगिन्द्र पूर्व पार्षद, विकास जैन पूर्व पार्षद, सुभाष चौधरी, मनोज सोनी, महेंद्र सैनी, प्रेम अतवाल, काका प्रधान, सतपाल जे.पी. इलेक्ट्रॉनिक, शिशु वाल्मीकि, नवदीश गर्ग, कुलवीर ढाका, प्रमोद रीड, महेंद्र सैन, विजय सैन, नरेंद्र सैनी लाला, मोहित जोशी, सन्नी , कृपाल, सोनु बबर, उमा, कांता, रचना, रोशनी, आशा, गुरजीत सिंह, गुरदेव कौर, सोनिया शर्मा, सुनील सर्राफ, गोपी राम सैनी, बलविन्द्र सिंह, भीम सिंगला, विनीत गोयल, कुलदीप, कुलवंत सिंह, सीता राम जमालिया, ओम प्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।