home page

मुझे जनता पर विश्वास, रानियां से होगी मेरी एकतरफा जीत : रणजीत सिंह चौटाला

 | 
मुझे जनता पर विश्वास, रानियां से मेरी होगी एकतरफा जीत : रणजीत सिंह चौटाला
mahendra india news, new delhi
रानियां से आजाद उम्मीदवार व पूर्व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि मुझे रानियां की जनता पर पूरा विश्वास है। रानियां विधानसभा से मेरी एक तरफा जीत है। क्योंकि मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सदा जन-जन का सम्मान और लोकहित में काम किया है। उन्होंने कहा कि रानियां के लोग किसी भी बहकावे में न आए। 

पूर्व मंत्री ने रानियां क्षेत्र के गांव में जनसंपर्क करते हुए लोगों से गन्ना किसान के चुनाव चिन्ह पर ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत दिलाने की अपील की।  

 मुझे जनता पर विश्वास, रानियां से मेरी होगी एकतरफा जीत : रणजीत सिंह चौटाला

युवा नेता सूर्यप्रकाश चौटाला ने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला जनहितैषी सोच रखने वाले, सामाजिक व धार्मिक है।  आगे भी यह कार्य इसी तरह से जारी रहें इसके लिए जरूरी है चुनाव के दिन गन्ना किसान के निशान वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं। उनकी जीत जनता की जीत होगी। जीत के बाद में रानियां में जो भी विकास कार्य हैं। उनको पूरा करवाने का कार्य किया जाएगा। 

गांव भूना निवासी कार्यकर्ता सतवीर सिंह भूना ने रणजीत सिंह जनता की आवाज है। उनकी इस चुनाव में एक तरफा जीत होगी।  पूर्व बिजली मंत्री के पास जिस भी कार्य के लिए जाते थे। हमेशा उनके द्वार खुले रहते थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान किया। उन्होंने मंत्री रहते क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का कार्य किया। इससे पहले यहां पर किसी भी नेता ने विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया।