home page

हरियाणा के सिरसा में आईसीआईसीआई ने कूड़ा एकत्रित करने के लिए भेंट किए 6 वाहन

 | 
ICICI donated 6 vehicles for garbage collection in Sirsa, Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सिरसा नगर परिषद व रानियां नगर पालिका को कचरा एकत्रित करने के लिए 6 वाहन प्रदान किए हैं। बैंक द्वारा यह सहायता कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत दी गई है। नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप और जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने बैंक अधिकारियों के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाई।


सिरसा नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप ने इसे एक सामाजिक कार्य के रूप में सराहा और कहा कि यह कदम कॉर्पोरेट क्षेत्र और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में हर व्यक्ति का योगदान आवश्यक है।

वहीं, डीएमसी सुरेंद्र बैनीवाल ने भी बैंक के इस योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से छह वाहन दिए गए हैं। इनमें से चार वाहन नगर परिषद सिरसा व दो वाहन नगर पालिका रानियां को दिए जा रहे हैं। बैंक का यह सहयोग निश्चय ही सिरसा में स्वच्छता अभियान को मजबूती देने में सहायक साबित होगा। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह, पार्षद सुमन शर्मा, बैंक के जोनल हैड रणजीत सिंह, रीजनल हैड अंकुर विच, दिनेश मेहरा, ब्रांच मैनेजर वरूण नागपाल, नरेश तायल, एसआरएम गगन पाहूजा, आरएम सागर लूथरा  सहित नगर परिषद व बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।