सीईटी की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये रखना होगा ध्यान, सीईटी के लिए ये दस्तावेज जरूरी

 | 
If you are going to give CET exam then you have to keep this in mind, these documents are necessary for CET

mahendra india news, new delhi
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 जुलाई यानि शनिवार और 27 जुलाई रविवार को को ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी)-2025 की परीक्षा ली जाएगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा दो दिन सुबह व शाम दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला सिरसा में कुल 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हरियाणा में सिरसा जिला के जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों-आस पास के क्षेत्रों में धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार 26 और 27 जुलाई को सभी परीक्षा केंद्रों की परिधि में 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों में केवल वे ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास वैध प्रवेश पत्र और पहचान पत्र हो। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्जित रहेगी। 


सभी परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास के 200 मीटर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। 


सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास वाई-फाई कनेक्टिविटी युक्त किसी भी प्रकार के यंत्र/डिवाइस का उपयोग तथा 200 मीटर के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, पेजर एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रखने-उपयोग पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

इन परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी
जिला में सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें एमएम मेमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, बीआर ग्लोबल स्कूल मोरीवाला सिरसा, राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां, चौ. देवीलाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा, सीएमके नेशनल पीजी कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल सिरसा (ब्लॉक-ए और बी) शामिल है।

सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स

इसी प्रकार दिल्ली पब्लिक स्कूल हिसार रोड सिरसा, सीडीएलयू सिरसा के अंबेडकर भवन के प्रथम व द्वितीय तल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मोरीवाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, जीनियस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, डायमंड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, द गुरुकुल स्कूल रानियां, राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), राजकीय नेशनल पीजी कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर, राजकीय महिला कॉलेज बरनाला रोड सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरवाई कलां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महावीर दल रानियां रोड सिरसा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलाकलां को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स

इसके अलावा होलिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस खैरेकां, जेएनसीडी बीएड कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी एमबीए कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी मेमोरियल कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी फार्मेसी कॉलेज सिरसा, लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ सीएमके कॉलेज नजदीक दुर्गा मंदिर सीएम रोड सिरसा, लाला जगननाथ पब्लिक स्कूल सिरसा, लॉर्ड शिवा कॉलेज आफ फार्मेसी सिरसा, महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्लॉक ए व बी) सिरसा, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ब्लॉक बी नजदीक दुर्गा मंदिर सिरसा, पीएम श्री केवी नंबर एक एयर फोर्स स्टेशन सिरसा, पीएम श्री केवी नंबर दो कंगनपुर रोड सिरसा, प्रूडेंस मिडिल स्कूल बाजेकां सिरसा, राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस सिरसा, सतलुज पब्लिक स्कूल नेजाडेला कलां (दोनों ब्लॉक), सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सेक्टर-19 सिरसा, सेठ सागरमल सूराना जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स

इसके अतिरिक्त शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा, सेंट जेवियर्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा, माता हरकी देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल सिरसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
साथ ही चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के टैगोर भवन (भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल), द सिरसा स्कूल (ब्लॉक-ए एवं बी), द विज्डम स्कूल डबवाली रोड सिरसा एवं विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

News Hub