home page

इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं 12 जून से होंगी शुरू, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए: डॉ धर्म पाल

 | 
IGNOU's term-end examinations will begin from June 12, 40 examination centers have been set up under IGNOU Regional Center Karnal: Dr. Dharam Pal
Mahendra india news, new delhi

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू की परीक्षाएं पुरे भारत वर्ष में 12 जून 2025 से शुरू होने जा रही है जो की 19 जुलाई 2025 को समाप्त होंगी डॉ धर्म पाल ने बताया की हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत,पानीपत,रोहतक जिलों में इग्नू द्वारा कुल 40 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है, जिनमे से 10 परीक्षा केंद्र हरियाणा की विभिन्न जेलों में स्थापित किये गए है जून-जुलाई माह में होने वाली परीक्षाओं में जिला करनाल के अंतर्गत कुल 03 परीक्षा केंद्र स्थापित किये है जिनमे से एक परीक्षा केंद्र करनाल जेल में है इसके आलावा बुद्धा कॉलेज और विनायक पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है इग्नू की परीक्षाएं दो सत्र में होंगी प्रथम स्तर 10 बजे से 01 बजे तक और द्वितीय सत्र में 02 बजे से 05 बजे तक रहेगा

सभी  परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षाएं व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित करवाने के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये जा रहे है इसके लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की तरफ से सभी परीक्षा नियंत्रको के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया जायेगा है जिसमे परीक्षाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ मुहैया करवाई जाएगी  इग्नू द्वारा हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड कर दिए है विद्यार्थी अपने हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है उन्होंने बताया की जिन विद्यार्थियों को अपना एनरोलमेंट कार्ड नहीं मिला है या उन्होंने डाउनलोड नहीं किया है वे समर्थ पोर्टल पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपना एनरोलमेंट कार्ड डाउनलोड कर लें