home page

सीडीएलयू सिरसा में आईजीयू मीरपुर के कुलसचिव प्रो. दिलबाग सिंह का सम्मान

 | 
IGU Mirpur Registrar Prof. Dilbag Singh honored at CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय , सिरसा में आयोजित एक सादगीपूर्ण समारोह में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू), मीरपुर, हरियाणा के कुलसचिव प्रो. दिलबाग सिंह का सम्मान किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में सीडीएलयू के शिक्षकों की पहल पर हुआ।इस अवसर पर कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा, जब मैं मीरपुर विश्वविद्यालय में था, तब लगभग तीन माह प्रो. दिलबाग सिंह के साथ कार्य करने का अवसर मिला। वह समय हम दोनों के लिए आपसी सीख और सहयोग का रहा। उनका समर्पण और नेतृत्व प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर डीन ऑफ़ लाइफ साइंस प्रोफेसर रानी ने कहा की हमारे लिए गर्व की बात है की हमारा साथी प्राध्यापक इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू), मीरपुर, हरियाणा के कुलसचिव बने।  प्रो. दिलबाग सिंह पूर्व में सीडीएलयू के कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर रहे हैं और हाल ही में उन्हें आईजीयू मीरपुर में कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेश कुमार गहलावत और राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. राजबीर दलाल ने उन्हें समर्पित शिक्षक एवं कुशल प्रशासक के रूप में स्मरण किया।सीडीएलयू के कुलसचिव प्रो. अशोक शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रो. दिलबाग सिंह की उपलब्धियाँ विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय हैं।अपने संबोधन में प्रो. दिलबाग सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि वे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं और आज जो कुछ भी हैं, वह लगन, मेहनत और ईमानदारी का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों।कॉमर्स विभाग के अद्यय्क्ष प्रोफेसर सिलेंदर सिंह ने कहा की यह आयोजन आपसी स्नेह, प्रेरणा और शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक रहा, जिसमें सीडीएलयू परिवार ने अपने पूर्व सहयोगी की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।