home page

आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पाने वाले गिगोरानी गांव के मनजीत नागर को किया सम्मानित

 | 
Manjeet Nagar of Gigorani village, who got admission in IIT Delhi, honored
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के गांव गीगोरानी के होनहार छात्र मनजीत नागर पुत्र ताराचन्द नागर को प्रथम प्रयास में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) में प्रवेश पाने पर गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचने पर स मानित किया गया। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कंसटेंट मोहनलाल छिंपा व अनिल जाखड़ ने संयुक्त रूप से इंस्टीट्यूट का स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। 


स्कूल के छात्र मनजीत नागर की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने उसे बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की उपलब्धि आने वाले बच्चों के भविष्य के लिए काफी प्रेरणादायी होती है। जिससे बच्चों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है। विद्यालय स्टाफ ने मनजीत के माता-पिता को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा JE बिजली बोर्ड रोहताश शर्मा, गांव के सरपंच संदीप बैनीवाल, सुभाष नंबरदार, जगतपाल बैनीवाल, कोकचंद साहू, डा. रिसाल नागर, देवीलाल नागर, प्रहलाद नागर सहित मनजीत नागर के पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।