home page

हरियाणा में 26.82 करोड़ रुपये की अवैध शराब व नगदी पकड़ी, पुलिस द्वारा रखी जा रही पेनी नजर​​​​​​​

 | 
 हरियाणा में 26.82 करोड़ रुपये की अवैध शराब व नगदी पकड़ी, पुलिस द्वारा रखी जा रही पेनी नजर
mahendra india news, new delhi

HARYANA में 5 अक्टूकर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। पुलिस द्वारा चुनाव को लेकर पेनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में HARYANAमें विधानसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है। 

 राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 16 अगस्त से 16 सितंबर, 2024 तक प्रदेश में कुल 26.82 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। 

 HARYANA के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, रेलवे सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गइ है।