home page

जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा को विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में अहम पहल

 | 
Important initiative towards making JCD Vidyapeeth, Sirsa a university
mahendra india news, new delhi

जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में महानिदेशक प्रो. डॉ. जय प्रकाश के नेतृत्व में प्राचार्यों, अधिकारियों, वार्डनों एवं विभागाध्यक्षों  की एक महत्वपूर्ण संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला परिषद, सिरसा के माननीय चेयरमैन श्री करण चौटाला जी तथा जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा के चेयरमैन श्री अर्जुन सिंह चौटाला जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ सुधांशु गुप्ता, डॉ ओमप्रकाश, संजीव जैन के इलावा प्राचार्य डॉ अरिंदम सरकार, डॉ मोहित कुमार, प्रोफेसर रणजीत सिंह, डॉ रोशनलाल, इंजीनियर आर एस बरार, प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, डॉ रणदीप कौर, डॉ अमरीक सिंह गिल, डॉक्टर प्रदीप कंबोज एवं नीतू झिंझा आदि उपस्थित रहे ।


बैठक की अध्यक्षता माननीय श्री अर्जुन सिंह चौटाला एवं माननीय श्री करण चौटाला द्वारा की गई, जबकि बैठक का संचालन एवं अध्यक्षीय उद्बोधन जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो. डॉ. जय प्रकाश द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जेसीडी विद्यापीठ के अंतर्गत संचालित सभी शिक्षण संस्थानों एवं प्रशासनिक इकाइयों की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं संस्थागत प्रगति की समीक्षा करना रहा।
बैठक की शुरुआत में महानिदेशक प्रो. डॉ. जय प्रकाश ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्राचार्यों, अधिकारियों एवं शिक्षकों का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024–25 के दौरान जेसीडी विद्यापीठ की उपलब्धियों, आधारभूत संरचना विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, अनुसंधान गतिविधियों, खेल उपलब्धियों एवं छात्र कल्याण से संबंधित विभिन्न पहलों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।


इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने-अपने संस्थानों की शैक्षणिक प्रगति, परीक्षा परिणाम, नवाचार, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. अमरिक गिल ने खेलों के क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी साझा की। वहीं बालिका छात्रावास की वार्डन  नीतू झिंझा ने छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

WhatsApp Group Join Now


माननीय श्री करण चौटाला जी ने अपने संबोधन में गुणवत्तापूर्ण एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज को जिम्मेदार एवं सक्षम नागरिक देना है। उन्होंने जेसीडी विद्यापीठ को शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं संस्थागत विकास हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।


बैठक के अंत में जेसीडी विद्यापीठ के चेयरमैन श्री अर्जुन सिंह चौटाला जी ने माननीय श्री करण चौटाला जी का बैठक में उपस्थित होकर बहुमूल्य विचार एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ की नियम एवं विनियम (Rules & Regulations) पुस्तक का औपचारिक विमोचन भी किया गया, जो विद्यार्थियों, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं सुचारू प्रशासन सुनिश्चित करेगी।

साथ ही जेसीडी विद्यापीठ को भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया। यह उच्चस्तरीय बैठक जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं संस्थागत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल सिद्ध हुई।