home page

शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजूकेशन में एक दिवसीय कार्यशाला में छात्राध्यापकों को मूक कोर्सेज के महत्व के बारे में बताया

 | 
In a one day workshop at Shah Satnam Ji College of Education, students were told about the importance of silent courses

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजूकेशन में आइक्यूएसी द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय "यूजेस एंड इंपॉर्टेंस ऑफ मूक" रहा। रिसोर्स पर्सन की भूमिका कॉलेज की ही पूर्व छात्रा डॉ. जयदेवी, जो कि वर्तमान में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, ने निभाई। 


इस दौरान डॉ. जयदेवी ने कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को मूक कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन करना व  स्वयं पोर्टल और कैनवस पोर्टल पर रजिस्टर करना सिखाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इन कोर्सेज के महत्व के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे हम इन पोर्टल पर अपने आवश्यकता के अनुसार कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं और इनका लाभ उठा सकते हैं। डॉ. जयदेवी ने विद्यार्थियों को ओपन एजुकेशन रिसोर्सेस (ओईआर) के बारे में भी जानकारी दी। 


एम. एड., बी. एड. व डी. एल. एड. सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान के दौरान स्वयं पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाया व अपने आप को रजिस्टर किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने  डॉ. जयदेवी का धन्यवाद करते हुए बच्चों को इन कोर्सेज का महत्व बताते हुए भविष्य में इनका फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। 
 

WhatsApp Group Join Now