home page

चौपटा के दयानंद स्कूल में रितेश को हेड ब्वॉय व मुस्कान को हेड गर्ल चुना गया

 | 
 चौपटा के दयानंद स्कूल में रितेश को हेड ब्वॉय व मुस्कान को हेड गर्ल चुना गया

mahendra india news, new delhi

सिरसा के नोहर रोड स्थित दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को अलंकरण समारोह का आयोजन  किया। इस कार्यक्रम के दौरान दयानंद स्कूल में वर्ष 2024-25 के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया और उनके अलंकरण समारोह  का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई ।

 चौपटा के दयानंद स्कूल में रितेश को हेड ब्वॉय व मुस्कान को हेड गर्ल चुना गया

कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्या शिखा गोदारा ने बताया कि अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है,जहां नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है।


इस कार्यकम के दौरान नव निर्वाचित छात्र परिषद में कक्षा 12वीं के रितेश को हेड ब्वॉय व मुस्कान को हेड गर्ल चुना गया, वहीं विशाल को वाइस हेड ब्वॉय व आईना को वॉइस हेड गर्ल चुना गया। इसी श्रृंखला में कक्षा 12वीं के  जितेंद्र व परी को खेल मंत्री और खेल उप मंत्री, ऋ तुपर्ण व दीपिका को अनुशासन मंत्री और उप अनुशासन मंत्री, टैंसी और साक्षी को भाषा मंत्री और उप भाषा मंत्री, दिव्यम और स्नेहा को सांस्कृतिक मंत्री और उप सांस्कृतिक मंत्री के रूप में चुना गया। विद्यालय के पांचों हाउस के कप्तान, उप कप्तान, फ्लैग बॉय और प्लेटर होल्डर का भी चुनाव किया गया व परिषद के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम में निर्वाचित छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने बच्चों को बैज और सेशे पहनाए। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनिया, एमडी विजेंद्र गोदारा, प्राचार्या शिखा गोदारा, उप प्राचार्या स्वाज शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now