हरियाणा में श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल शाखा सिरसा की दोनों कमेटियां की निरस्त, नए सिरे से होगा चुनाव, मीटिंग में लिया फैसला

 
In Haryana, both the committees of Shri Guru Jambheshwar Sevak Dal branch Sirsa have been cancelled, fresh elections will be held, decision taken in the meeting
 | 
news
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के डबवाली में हुए बिश्नोई सभा के चुनाव विवाद को लेकर श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल शाखा, जिला सिरसा की मीटिंग बिश्नोई मंदिर में प्रधान रिछपाल की अध्यक्षता में बुधवार की सुबह आयोजित की गई। जिसमें 26 मार्च 2025 को डबवाली मंदिर में हुई मीटिंग में चुनाव पर्यवेक्षक संत कुमार, संदीप कुमार कड़वासरा की अध्यक्षता में चुनाव हुआ, उसमें हंसराज मांझू को जिला प्रधान नियुक्त किया गया। हंसराज द्वारा चुनाव को स्वीकार न करके प्रधान पद से त्यागपत्र दे दिया गया। 


इसके बाद उन्होंने 31 मार्च 2025 को दोबारा अबूबशहर में मीटिंग आयोजित कर चुनाव करवाया। इस मीटिंग में दोनों चुनाव पर्यवेक्षक मौजूद नहीं थे, लेकिन पर्यवेक्षक संदीप कुमार के घर जाकर हस्ताक्षर करवा के आए। संदीप कुमार को तिथि संबंधी जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने 26 मार्च 2025 समझकर हस्ताक्षर कर दिए। आज की मीटिंग में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनवारी लाल भादू द्वारा मनोनीत किए गए चुनाव पर्यवेक्षक संदीप कुमार कड़वासरा, प्रभारी सुरजीत ढुकिया, सह प्रभारी जगदीश चंद्र सुथार सह प्रभारी की मौजूदगी में आम सभा की मीटिंग हुई, जिसमें उपस्थित सेवकों से सुझाव लिए गए। 

सर्वसम्मति से सेवकों के सुझावों पर गहनता से तीन पर्यवेक्षकों ने विचार-विमर्श किया और फैसला किया कि दोनों जिला कमेटियों को जो दिनांक 31 मार्च 2025 को अबूबशहर व 3 अप्रैल 2025 को सिरसा में गठित की गई थी को भंग किया गया। उसके बाद राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी तहसील व जिला के चुनाव की तिथियां  जल्द से जल्द तय करके कार्यकारी जिलाध्यक्ष को अवगत करवाएं। तहसीलों के चुनाव कार्यकारी अध्यक्ष की देखरेख में ही करवाए जाएं तथा तहसील अध्यक्ष ही जिलाध्यक्ष का चुनाव करवाएं। 

WhatsApp Group Join Now


तहसील चुनाव में 3 वर्ष लगातार सेवा देने वाले सेवक ही चुनाव में भाग ले सकते हंै। जिसमें 6 मेले व 3 अमावस्या आती है। इनमें से 5 बार सेवा देने वाले सेवक मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संबंधी दोनों जिला निरस्त कमेटियों व राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी को भी अवगत करवाया गया है। इस मौके पर प्रभारी संदीप, सहप्रभारी सुरजीत सिंह, विष्णु बिश्नोई, चंदूराम, आत्माराम, जगदीश, अर्जुन कुमार सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

News Hub