HARAYANA में युवक को बदमाशों ने 3 बार गाड़ी से कुचल कर की हत्या, किसान को पिस्तौल दिखाकर ट्रैक्टर लूटा

 
In Haryana, miscreants killed a youth by crushing him with a car thrice, looted the tractor of a farmer by showing him a pistol
 | 
 In Haryana, miscreants killed a youth by crushing him with a car thrice, looted the tractor of a farmer by showing him a pistol
 mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों सोनीपत जिले से है। जहां पर युवक की हत्या कर दी गई। जिले के गांव घड़वाल में मंगलवार देर रात्रि एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने युवक की बेरहमी से मर्डर कर दिया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से रात्रि करीबन साढ़े 11 बजे बीड़ी लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

इसके बाद स्वजनों की चिंता तब बढ़ गई। इसके बाद काफी देर तक युवक घर नहीं लौटा। भाई जब तलाश करता हुआ निकला तो उसने जो देखा, इससे उसके होश उड़ गए। भाई ने आरोप लगाया है कि एक सफेद रंग की कार में सवार हमलावरों ने पहले मेरे भाई को टक्कर मारी और फिर कार से तीन बार उसके सिर और शरीर को कुचल दिया गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।


किसान का ट्रैक्टर लूटा 
जानकारी के अनुसार ये भी पता चला है कि इस वारदात से कुछ ही वक्त पहले, कोहला में बनवासा मोड़ पर सफेद कार सवार युवकों ने एक किसान को पिस्तौल दिखाकर ट्रैक्टर भी लूट लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों घटनाओं में एक ही सफेद रंग की कार का इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है, इससे पुलिस इन दोनों मामलों के बीच संभावित संबंध की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub