home page

हरियाणा में सरपंच का पति रातों-रात बन गया करोड़पति, जीती थार भी

 | 
In Haryana, Sarpanch's husband became a millionaire overnight, also won a Thar
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में महिला सरपंच के पति का करोड़पति बनने का सपना पूरा हो गया। यानि ये कहे किस्मत मेहरबान हुई है। गांव की महिला सरपंच के पति विक्रम ने 3 करोड़ रुपये जीते हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में गांव सुहाना की महिला सरपंच के पति विक्रम ने 3 करोड़ रुपये जीते हैं। इतनी बड़ी धनराशि के साथ विक्रम ने थार भी जीती है। यह जैकपॉट उसे माई सर्कल 11 पर लगा है।


जानकारी के अनुसार विक्रम ने आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग ) में मंगलवार रात्रि को पंजाब और लखनऊ के मैच के दौरान माई सर्कल 11 ऐप पर टीम बनाई थी। इस टीम ने प्रथम रैंक हासिल किया, जिसपर उसे 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा, इसी के साथ ही एक महिंद्रा थार गाड़ी भी मिलेगी। विक्रम ने अपनी बेटी के नाम से आईडी बनाई थी। गौरतलब है कि गांव निवासी विक्रम की पत्नी रेखा गांव की सरपंच हैं और उनके पिता मजदूर हैं। जो हिस्से में किराए पर खेती भी करते हैं।

विक्रम की पत्नी रेखा के मुताबिक उसके पति ने ड्रीम इलेवन पर भी 2 टीमें लगाई थीं, इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। विक्रम और रेखा की दो बेटियां हैं। विक्रम पिछले 5-6 वर्ष से सीएचसी सेंटर चला रहा है। 

49 रुपये लगाकर जीते 3 करोड़
विक्रम ने बताया कि आईपीएल में पंजाब और लखनऊ का मैच हुआ था, जिसमें उन्होंने मात्र 49 रुपये लगाए थे और 3 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। शर्त के अनुसार पहला इनाम जीतने वाले विजेता को थार भी इनाम में मिलेगी। विक्रम का कहना है कि अभी उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी धनराशि का वह क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी दो बेटियां हैं। वह बच्चों के भविष्य के लिए राशि का सदुपयोग करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

मां ने भी जताई खुशी
विक्रम ने बताया कि इस खेल की लत मत लगाओ, लेकिन शौक के लिए जरूर खेलो। विक्रम गांव में ही सीएससी सेंटर के ऑपरेटर है।