हरियाणा में दामाद ने ससुर की गोली मारकर की हत्या, पांच साल पहले आरोपी के शादी बेटी की थी शादी
| Jan 29, 2025, 10:41 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की बड़ी खबरों मेंं बहादुरगढ़ से हैं। जहां मांडौठी गांव में रात को दामाद ने गोली मारकर अपने सुसर की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में घर के बाहर गालियां दे रहा था आरोपी।
समझाने आये ससुर को दामाद ने मारी गोली।
मृतक संजय के भाई संदीप की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
करीबन 5 साल पहले मृतक की बेटी रिंकी की आरोपी के साथ हुई थी शादी।
आरोपी मनिन्दर मृतक की बेटी के साथ करता था क्लेश।
तंग आकर एक साल से पिता के घर रह रही थी रिंकी।
