हरियाणा में इस जिले के डीसी के पीए को किया निलंबित, कर्मचारियों में मच गई खलबली

 | 
  हरियाणा में इस जिले के डीसी के पीए को किया निलंबित, कर्मचारियों में मच गई खलबली
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में फतेहाबाद जिले से हैं। जहां पर हरियाणा के हिसार मंडल के आयुक्त पीसी मीणा की ओर से फतेहाबाद जिला उपायुक्तके पीए ऋषिकेश को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ ही निलंबन के साथ-साथ ऋषिकेश का जींद तबादला भी कर दिया गया है। 


आपको बता दें कि इसके बारे में जैसे ही कर्मचारियों को सूचना मिली। इस कार्रवाई के बाद फतेहाबाद के लघु सचिवालय के कर्मचारियों में खलबली मच गई है। 

बता दें कि हालांकि अभी तक स्पष्ट रूप से ऋषिकेश के निलंबन के कारणों की जानकारी किसी के पास नहीं आई है। गौरतलब है कि लंबे समय से लिपिक ऋषिकेश फतेहाबाद जिला उपायुक्त के पीए के तौर पर कामकाज देख रहे थे।

News Hub