home page

हरियाणा में ये नेता चुनाव हारेगें या करेंगे जीत हासिल, इन प्रमुख चेहरों पर नजर, चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी कौन सी पार्टी

 | 
 हरियाणा में ये नेता चुनाव हारेगें या करेंगे जीत हासिल, इन प्रमुख चेहरों पर नजर,  चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी कौन सी पार्टी
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हो चुका है। अब 8 अक्टूबर को मतदान होनी है। इस बार 66.96  फीसद मतदान हुआ है, प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनाव में करीबन 68 फीसद मतदान हुआ था, हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो एक दशक के बाद वापसी की संभावना  लग रही है।  


इन प्रमुख चेहरों पर नजर
हरियाणा विधानसभा चुनाव में को लेकर कई चेहरों पर काफी नजर है। प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र के लाडवा से चुनाव लड़ रहे है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अनिल विज और ओपी धनखड़, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगाट, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला प्रमुख चेहरों में शामिल हैं, क्योंकि इन नेताओं के चुनाव लड़ने के बाद काफी चर्चा है।  

कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस, BJP को कितनी सीट पर जीत की उम्मीद

एजेंसी बीजेपी कांग्रेस जेजेपी आईएनएलडी आप
ध्रुव रिसर्च 22-32 50-64 00 00 00
C-VOTER 20-28 50-58 00-02 00 00
MATRIZE 18-24 55-62 00-03 03-06 00
P-MARQ 27-35 51-61 00 03-06 00
People's Pulse 20-32 49-61 00-01 02-03 00
Poll Of Polls 22-30 51-61 00-03 02-03 00