home page

हरियाणा में भी धर्माधीश महंत प्रवीण राजनीति में आजमाएंगे हाथ, हरियाणा में भी हो सकता है नए योगी का उदय

 हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर हरियाणा में रहे है सक्रिय यात्रा
 | 
धर्माधीश महंत प्रवीण

mahendra india news, new delhi

कुरुक्षेत्र के धर्माधीश महंत प्रवीण दास महाराज भी राजनीति में हाथ आजमाएंगे। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कुरुक्षेत्र लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के भावी उम्मीदवार के रूप में उन्हें हरियाणा के योगी के रूप में देखा जा रहा है। इसी को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज है कि महंत प्रवीण दास  भाजपा मुख्यालय का जाना माना चेहरा है। इसी के साथ  वह पहले भी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट में अपना हाथ आजमा चुके हैं।


बता दें कि पिछले कई वर्षों से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में जनता की सेवा में लगे प्रवीण का मानना है कि इस सृष्टि के कण कण में परमात्मा का निवास है और सही मायने में नर सेवा ही नारायण सेवा है इसीलिए उन्होंने धर्म की सेवा के साथ-साथ नर सेवा का रास्ता अपनाने का निश्चय किया है ।


महंत प्रवीण का मानना है कि प्राचीन समय से धर्म और राजनीति अथवा राजनीति और धर्म  में गहरा संबंध रहा है जब-जब धर्म व राजनीति का नकारात्मक मिलन हुआ है तब तक राजनीति ने धर्म का दुरुपयोग किया है। धर्म के नाम पर शुद्ध राजनीति करने से विश्व में हमेशा आपसी भाईचारे का माहौल  खराब  हुआ है और अशांति फैली है। इसीलिए  धर्माधीश को जन सेवा का रुख अख्तर करना चाहिए वह जनता की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर देना चाहिए ।

WhatsApp Group Join Now