हरियाणा के सिरसा में इंपाउंड वाहनों को नहीं छुड़वाने वाहन मालिक, पुलिस करवाएगी नीलामी
| Mar 11, 2025, 13:58 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में यातायात पुलिस की ओर से वर्ष 2023-2024 में वाहन चेकिंग के दौरान नियमों की अवहेलना करने के मामले में सैकड़ों वाहनों को इंपाउंड किया गया, लेकिन अभी तक वाहन मालिकों नेअपने वाहनों को छुड़वाने की जहमत नहीं उठाई है।
हरियाणा में सिरसा के यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि वाहन मालिकों को 2-3 बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं फिर भी वाहन मालिकों ने वाहनों को नहीं छुड़वाया। उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से भी वाहन मालिकों को सूचित किया जा चुका है। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर मालिकों ने अपने वाहनों को नहीं छुड़वाया तो वाहनों की नीलामी करवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
