हरियाणा के करनाल में ACB टीम ने बिजली विभाग के ALM को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Updated: Jul 26, 2024, 12:46 IST
| 
ACB टीम ने बिजली विभाग के ALM को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बिजली विभाग का ALM आरोपी नेवल में कार्यरत था।
बिजली विभाग का ALM ट्यूबल के लोड को बढ़ाने की एवज में ₹10000 की रिश्वत मांग रहा था। जिसे मौके पर ही जाकर रिश्वत लेते समय ACB टीम ने पकड़ लिया।