खाटू श्याम मंदिर में शाम-सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप है...पर झूमे श्रद्धालु
हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में नए साल की संध्या पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि नए साल की संध्या पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। इस मौके पर बाबा का श्रृंगार किया गया। रात्रि 12 बजे भव्य आतिशबाजी की गई और नए साल की दूसरे को बधाई दी गई।
पूजा अर्चना के साथ भजन संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भजन गायक डा. श्याम सुंदर गुप्ता व स. मनदीप सिंह ने खाटू श्याम की भक्ति से ओतप्रोत भजनों श्याम कस के पकड़ लो मेरा हाथ, श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप है, हार गया मैं बाबा अब तो दामन थाम ले, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, सांवरे मुझे तेरी जरूरत आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंदिर परिसर में खाटू नरेश को भव्य छप्पन भोग लगाए गए। इस भजन वर्ष उत्सव में खूब भक्ति वर्षा हुई। आरती के बाद प्रसाद बांटा गया। वहीं मंदिर परिसर में भंडारा भी लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संरक्षक डा. भारत भूषण गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुमित नुहियांवाला, आकाश गुप्ता, महेंद्र सैनी, गोपाल सैनी, राकेश सैनी, सनी चावला, आशीष धींगड़ा, मैनेजर कपिल शर्मा, सुमित चौधरी, अनिल बंसल, दीपा गुप्ता, मीना गुप्ता, सरोज नुहियांवाला, ममता तंवर सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे।