home page

जमाल गांव के सर छोटू राम स्कूल में खेलों में शानदार प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का किया जोरदार स्वागत, इन प्रतियोगिता में जीते मेडल

 | 
In Sir Chhotu Ram School of Jamal village, players who returned after performing well in sports were given a warm welcome, they won medals in these competitions
mahendra india news, new delhi 

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव जमाल में स्थित सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमाल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार खोथ ने बताया कि सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग में लड़कियों की वॉलीबॉल टीम विजेता रही। इसके साथ ही निशा ने 200 मीटर रेस में ब्लॉक स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।  महक ने लंबी कूद में दूसरा स्थान हासिल किया।  लड़कों की टीम ने रिले रेस में शानदार प्रदर्शन किया। 


लड़कियों की रिले दौड़ में कोमल अंजलि सिमरन व दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पायल ने बैडमिंटन में प्रथम व दीपिका सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  दीपिका सोनी ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-19 लड़कों की टीम ने 1500 मीटर दौड़ में मोहित ने प्रथम स्थान। हिमांशु  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में मोहित ने तृतीय तथा हिमांशु ने लंबी कूद में तीसरा स्थान ब्लॉक स्तर पर हासिल किया। 

WhatsApp Group Join Now

खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में वॉलीबॉल कोच डॉ जसवीर जाखड़ कागदाना, शारारिक शिक्षक महावीर सहारण, महावीर भादू, अमरचंद गोयल, जयपाल, विनोद कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी