home page

सिरसा में बिजली कर्मचारी बनकर की ठगी, नौकरी दिलवाने, बिजली मीटर लगवाने व बिल भरने के नाम पर की ठगी, केस दर्ज

 | 
सिरसा में बिजली कर्मचारी बनकर की ठगी,  नौकरी दिलवाने, बिजली मीटर लगवाने व बिल भरने के नाम पर की ठगी
 

सिरसा में बिजली कर्मचारी बनकर की ठगी,  नौकरी दिलवाने, बिजली मीटर लगवाने व बिल भरने के नाम पर की ठगी, केस दर्ज 

बिजली कर्मचारी बनकर की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपित द्वारा नौकरी दिलवाने, बिजली मीटर लगवाने व बिल भरने के नाम पर ठगी करने पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


पुलिस को दी शिकायत में प्रतिनगर की गली 11 निवासी सचिन ने बताया कि वह कनफैक्शनरी की बेगु रोड सिरसा पर दुकान करता है। उसने बताया कि पिछले साल नरेंद वासी मकान नंबर 845 बरनाला रोड प्रेम नगर सिरसा ने बिजली विभाग कार्यरत होने की बात कही। अगस्त 2023 मे नरेंद्र को बिजली का बिल भरने की बात कही। इसके बाद आनलाईन दो ट्रांजैक्शनो के माध्यम से कुल 16 हजार भेज दिये। जिसके करीब दो महीने बाद जब बिजली कर्मचारी मेरा बिजली का मीटर काटने आये तब मुझे पता चला कि नरेन्द्र बिजली विभाग मे काम नही करता व ना ही उसने मेरा बिजली का बिल भरा है। 


सचिन ने बताया कि नरेन्द्र ने इसी प्रकार बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर पिछले साल मेरे रिश्तेदार गौरव निवासी गली नम्बर 8 प्रीत नगर को भी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर करीब 80-85 हजार रुपये ठग लिये। गौरव ने करीब 18-20 हजार रुपये आनलाईन माध्यम से नरेन्द्र के कहने पर उसके पास भेजे तथा हमारी एक जानकार नीशु पत्नी दीपक कुमार वासी गली नम्बर 9 प्रीत नगर सिरसा से भी मीटर लगवाने व अन्य बहाने बनाकर ठगी करके करीब 1 से सवा लाख रुपये ठग लिये है। नरेन्द्र से मैने काफी बार अपने रुपये मांगे जो वह हर बार टाल-मटोल करता रहा। नरेन्द्र ने ना तो मेरे पैसे वापिस किये व ना ही मेरे रिश्तेदार गौरव को नौकरी दिलवाई व ना ही नीशू का मीटर लगवाया। जब भी हम उससे हमारे रुपये वापिस करने की कहते  तो वह हमे कहता कि मैने तो आप लोगो के साथ ठगी करनी थी जो मैने कर ली है। हमने जब पता किया तो हमे मालूम हुआ कि उसने इसी तरह अन्य लोगो के साथ भी अलग-अलग तरीको से रुपये ठगे है। जोकि नरेन्द्र अपने आप को सरकारी कर्मचारी बतलाकर लोगो से रुपये ठगता है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर दी है। 

WhatsApp Group Join Now