home page

SIRSA में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव स्तर पर शुरू होगी गतिविधियां, 10 गांवों पर बनेगा एक कलस्टर

 
In Sirsa, activities will begin at the village level under the Drug Free India Campaign, with a cluster of 10 villages
 | 
  SIRSA में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव स्तर पर शुरू होगी गतिविधियां, 10 गांवों पर बनेगा एक कलस्टर

mahendra india news, new delhi
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत SIRSA जिले में स्कूल, कॉलेज व ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं जल्द आयोजित की जाएंगी। ग्राम स्तर के बाद 10 गांवों के कलस्टर, उपमंडल व जिला स्तर पर भी रंगोली, भाषण, नारा लेखन और निबंध प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।


अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान में जुड़े विभागों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकें। इस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों को दी गई है। अभियान में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, शहरी निकाय, खेल, शिक्षा, पुलिस विभाग के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र और रेडक्रॉस की भी भागीदारी रहेगी। अन्य विभागों को भी नशा मुक्ति के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।


उन्होंने बताया कि अभियान के तहत की गई सभी गतिविधियों की फोटो व वीडियो नशा मुक्त भारत अभियान के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 45 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में सभी विभाग व सामाजिक संगठन अपने-अपने स्तर पर नशा मुक्ति के लिए कार्य करेंगे। प्रारंभिक चरण में स्कूल, कॉलेज व ग्राम स्तर पर निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिताएं तथा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके बाद 10 गांवों के एक कलस्टर स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने बताया कि आगामी समय में खंड, उपमंडल और जिला स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिसंबर माह में जिला स्तर पर साइक्लोथॉन का आयोजन प्रस्तावित है। प्रशासन का लक्ष्य नशा मुक्ति जागरूकता को घर-घर तक पहुंचाना है। सभी विभागों में ड्रग कंट्रोल सेल सक्रिय किए जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 19 नशा मुक्ति केंद्र कार्यरत हैं। प्रत्येक केंद्र अपने आसपास के क्षेत्र में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाएगा और नशे के शिकार व्यक्तियों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करेगा। जो व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है, उसकी प्रशासन सहायता करेगा तथा आवश्यक काउंसलिंग भी उपलब्ध करवाई जाएगी।