home page

सिरसा में सरपंच पद के चार, पंच के 22 व ब्लॉक समिति के तीन सदस्यों के लिए होंगे उप चुनाव

 | 
In Sirsa, by-elections will be held for four posts of Sarpanch, 22 posts of Panch and three posts of Block Committee members
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में आम व उप चुनाव करवाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी चुनाव कार्यक्रम अनुसार 15 जून 2025 को चुनाव होंगे। मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। अधिसूचना अनुसार आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से उन क्षेत्रों में लागू हो गई है, जहां पर चुनाव होंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शांतनु शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए। संबंधित क्षेत्रों में न तो किसी नई परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा और न ही किसी परियोजना/भवन आदि का उद्घाटन किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।
------------
 15 जून को होंगे पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव 
पंचायती राज अधिनियम के तहत सरपंच, पंच और ब्लॉक समिति के रिक्त पदों के लिए आम / उप चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सिरसा में सरपंच पद के चार, पंच के 22 और ब्लॉक समिति के तीन सदस्यों के लिए चुनाव करवाए जाने हैं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शांतनु शर्मा ने बताया कि मतदान 15 जून को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे की समयावधि में करवाया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार 24 मई से 30 मई तक (25 व 29 मई को अवकाश) नामांकन पत्र दाखिल होंगे। नामांकन पत्र सुबह 10 बजे से सायं तीन बजे तक दाखिल किए जाएंगे, 31 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जून तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और इसी दिन दोपहर बाद उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। 15 जून को मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य होगा और उसी समय परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सिरसा जिला में रामपुरा बिश्रोइयां, नीमला, गिदड़ांवाली और कंवरपुरा में सरपंच का पद रिक्त है। सिरसा ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर दो, 17 और 22 में पद रिक्त हैं। इसी तरह पंच पद के लिए भागसर वार्ड नंबर पांच, रंगा वार्ड नंबर पांच, देसूजोधा वार्ड नंबर एक, दया सिंह थेहड़ वार्ड नंबर 10, मिठनपुरा वार्ड नंबर एक और दस, करीवाला वार्ड नंबर एक, रत्ताखेड़ा वार्ड नंबर पांच, खेड़ी वार्ड नंबर छह, कुम्हारिया वार्ड नंबर आठ, जमाल वार्ड नंबर पांच, रामपुरा ढिल्लो वार्ड नंबर आठ, चाहरवाला वार्ड नंबर दो, अलीमोहम्मद वार्ड नंबर छह, धर्मपुरा वार्ड नंबर आठ, जंडवाला जटान वार्ड नंबर तीन, नुहियांवाली वार्ड नंबर दो, सिंहपुरा वार्ड नंबर एक व छह में उप चुनाव करवाए जाने हैं। इसी तरह दारेवाला में वार्ड नंबर छह, चकराइयां में वार्ड नंबर पांच, थेड़ी बाबा सावन सिंह में वार्ड नंबर दो में पंच पद रिक्त हैं।