home page

सिरसा में डीईईओ ने हरी झंडी देकर नामांकन अभियान का किया शुभारंभ, सरकारी स्कूल में दाखिले को लेकर चलाया जोरदार अभियान

 | 
In Sirsa, DEEO flagged off the enrollment campaign, launched a vigorous campaign for admission in government schools
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में इस बार सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिलों को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सिरसा शहर के प्रसिद्ध राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय चतरगढ़ पट्टी में नामांकन अभियान का शुभारंभ किया गया। 


इस अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए शिक्षा विभाग से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार, स्कूल प्राचार्य राम अवतार शर्मा, वार्ड नंबर १ से पार्षद आरती रंगा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र कुमार, वि‌द्यालय मुखिया बंसी लाल झोरड़ उपस्थित रहे। इसके बाद स्टाफ  व बच्चों ने प्रेमनगर व चतरगढ़पट्टी में जोरदार नारे लगाते हुए घर-घर जाकर अधिक से अधिक दाखिले करवाने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान को लेकर स्टाफ  व बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रवेश उत्सव अभियान के लिए अनाऊंसमेट करने के लिए एक रिक्शा भी लगाया गया है। इसके साथ ही विद्यालय में कर्सिव राइटिंग सिखाने के लिए कक्षाएं भी लगाई जा रही है। जिसमें जीएसएसएस मेला ग्राऊंड स्कूल से अंग्रेजी प्रवक्ता पृथ्वी सिंह दुसाद स्वैच्छा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अधिकारियों ने कर्सिव राइटिंग सीख रहे बच्चों को प्रोत्साहित करते विद्यालय प्रबंधन व समस्त स्टाफ  की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अधिकारियों व पार्षद ने स्कूल में बन रहे मिड-डे-मील का निरीक्षण किया व रसोई में सफाई व्यवस्था देख कर प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों के साथ बैठ कर मिड-डे-मील का आनंद लिया। 


अगले सप्ताह विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा व प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही विद्यालय का वार्षिकोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों व बच्चों को स मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान अजय भाटी, रामनिवास, सोनिया कटारिया, विनिता, सुमन कंबोज, सुमन कुमारी, सुनीता देवी, सुमन ला बा, सुदेश, कोमल, संतोष सेठी, उषा, उर्मिला, कविता, विनय, प्रीति, नीति, सुरेश, भोमपाल, रणवीर, मोती लाल, अन्नू शर्मा, सोमा कंबोज, बबली रानी, अमरजीत, सरिता, वीना, मंजू आदि उपस्थित रहे।