home page

सिरसा जिला के फूलकां गांव में धूमधाम से मनाया बेटियों का जन्मोत्सव, करवाया कुंआपूजन

 | 
In Sirsa district's Phoolakan village, daughters' birth anniversary was celebrated with great pomp and well worship was done
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिला में गांव फूलकां में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लिंगानुपात में सुधार और बेटी बचाओ और बेटी मुहिम के तहत दो नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव व कुंआपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें बाजेकां सर्कल से सुपरवाईजर कुसुम, डिप्टी डायरेक्टर डा. दर्शना सिंह व फूलकां सरपंच कैलाश राठी, आंगनबाड़ी वर्कर सिलोचना, सुनिता, कौशल्या, चन्द्रमुखी सहित परिवार की महिलाएं मौजूद रही। कुआ पूजन से पूर्व दिव्या-नव्या पुत्री राजेश-सिलोचना जन्मोत्सव की खुशी में आंगनवाड़ी फूलकां में केक काटा गया।


 जिसके उपरांत दोनों बेटियों के जन्मोत्सव की खुशी में कुंआ पूजन की रस्म विधि विधान से पूरी की गई। इस अवसर पर सुपरवाईजर कुसुम ने बताया कि सरकार द्वारा समाज में गिरते लिंगानुपात को संतुलित बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान बेटी दिव्या-नव्या की मां सिलोचना ने अपनी बेटियों को बेटी के बराबर समान हक देने पर अपने ससुरालजनों व आंगनबाड़ी वर्करों का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।