home page

हरियाणा के सिरसा में एक प्रत्याशी ने लिया अपना नामांकन वापस, 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

 | 
हरियाणा के सिरसा में एक प्रत्याशी ने लिया अपना नामांकन वापस, 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा संसदीय सीट से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस लिया है, इसके बाद अब सिरसा संसदीय क्षेत्र से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे। राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी वितरित कर दिए गए हैं।  

सिरसा के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद 20 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए थे, इसके बाद 9 मई दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का वक्त था, जिनमें आजाद उम्मीदवार जसबिंद्र सिंह ने अपना नामांकन वापिस लिया है। अब सिरसा संसदीय क्षेत्र से 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।


19 प्रत्याशियों के नाम व चुनाव चिन्ह
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि वीरवार को नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी से अशोक तंवर का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, जननायक जनता पार्टी से रमेश खटक का चुनाव चिन्ह चाबी, बहुजन समाज पार्टी से लीलू राम का चुनाव चिन्ह हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से उम्मीदवार शैलजा का चुनाव चिन्ह हाथ, इंडियन नेशनल लोकदल से संदीप लोट वाल्मीकि का चश्मा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से मिस्त्री दौलत राम रोलण का चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी मिली है। 

WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ ही लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से धर्मपाल वर्तिया का चुनाव चिन्ह माचिस की डिब्बी, भारतीय आशा पार्टी से राजेंद्र कुमार का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी से डा. राजेश महंदिया का चुनाव चिन्ह सीटी, आजाद उम्मीदवार करनैल सिंह औढां का चुनाव चिन्ह हीरा, आजाद उम्मीदवार जसवीर सिंह का चुनाव चिन्ह आइसक्रीम, आजाद उम्मीदवार जोगिंद्र राम का चुनाव चिन्ह साइकिल पंप, आजाद उम्मीदवार नवीन कुमार (कमांडो) का चुनाव चिन्ह क्रेन मिला है। 

आजाद उम्मीदवार बगडावत राम का चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च, आजाद उम्मीदवार रण सिंह पंवार का चुनाव चिन्ह टेलीफोन, आजाद उम्मीदवार राहुल चौहान का चुनाव चिन्ह कांच का गिलास, आजाद उम्मीदवार सतपाल लडवाल का चुनाव चिन्ह नारियल फार्म, आजाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह संधू का चुनाव चिन्ह गन्ना किसान तथा आजाद उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार फूलां का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है।