सिरसा में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर डीईईओ को सौंपा ज्ञापन, ये दी चेतावनी

 | 
In Sirsa, the Government Primary Teachers Association submitted a memorandum to the DEEO regarding their demands and gave this warning
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सिरसा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) बूटाराम से मुलाकात कर प्राथमिक शिक्षकों की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान विजय शर्मा, महासचिव विजय सहारण, राज्य कार्यकारिणी सदस्य तिलक भारद्वाज, ब्लॉक प्रधान सुधीर सुथार, अजमेर जांगड़ा, लाल बहादुर, संदीप रूंडला, संरक्षक प्रेम बोस ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न ल िबत मांगों को लेकर संघ की जिला इकाई शुक्रवार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिली व मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। 

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर चर्चा उपरांत उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। प्राथमिक शिक्षक से मु य शिक्षक के पद पर पदोन्नति बारे अगले सप्ताह पत्र जारी कर पदोन्नति की प्रक्रिया आर भ कर दी जाएगी।


जो शिक्षक विभिन्न कारणों से कंफर्म नहीं हो पाए थे, उनका पत्र भी अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। ए सी पी के विषय में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ एस ओ व स बन्धित कर्मचारी से भी ल बी चर्चा हुई, लेकिन कुछ विषयों पर अभी भी गतिरोध बना हुआ है, आगामी बैठक में फिर से इस विषय पर बात की जाएगी। वर्ष 2019 में दिव्यांग कोटे में पदोन्नत मु य शिक्षकों के वेतन निर्धारण में आई विसंगतियों को ठीक करना, मु यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण की राशि संबंधित विद्यालयों को जारी करवाना, मृतक कर्मचारी सुरेंद्र सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिर्जापुर खंड, ऐलनाबाद का विभिन्न वित्त्तीय लाभ जारी करवाए जाएं। एक्सग्रेसिया का बजट जारी करवाया जाए। मुलाकात सफल व सौहार्दपूर्ण रही। मांग पत्र में अधिकारी के समक्ष रखी गई, लगभग सभी मांगों को लेकर सहमति बनी व इन मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।