home page

खंड स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में चौपटा के संत कबीर स्कूल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी

 | 
 खंड स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में चौपटा के संत कबीर स्कूल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी 
mahendra india news, new delhi

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संत कबीर स्कूल के खिलाड़ी छाये रहे। अंडर 17 आयु वर्ग के अंदर संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने वालीबॉल प्रतियोगिता में डीएन स्कूल को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी के साथ ही अंडर 19 छात्राओं की टीम का राजकीय स्कूल जमाल के साथ मुकाबला हुआ। जिसमें द्वितीय स्थान हासिल किया।

दौड़ में छाया अनुज
खंड स्तर पर हुई 400 मीटर दौड़ के अंदर संत कबीर स्कूल का छात्र अनुज kumar ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर 17 में नौवीं कक्षा की छात्रा दीपिका लंबी कूद में तृतीय व डिशकश थ्रो में द्वितीय स्थान हासिल किया। स्कूल के संचालक अंबेडकर कासनिया व प्राचार्या सुमन अरोड़ा, खेल कोच कुलदीप कासनिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शभुकामना दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही खिलाड़ी की पहली जीत होती है। इसमें हार जीत कोई मायने नहीं रखती है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।