श्री खाटू श्याम धाम में फाल्गुन महोत्सव में भक्तों ने बाबा श्याम के साथ खेली फूलों व गुलाल की होली, गाए बाबा श्याम के भजन

हरियाणा के सिरसा में स्थित रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में एकादशी व द्वादशी फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर फूलों से बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम, उमेश गर्ग व विजेंद्र ने संजीव गुप्ता व संजीव रातुसरिया के साथ मिलकर पूजा अर्चना करवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस शुभ अवसर पर डा. श्याम सुंदर गुप्ता, राकेश वत्स व स. मनदीप सिंह ने अपनी मधुर वाणी से गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद चन्दन चौक पुरावा-मंगल कलश सजावां, आओ-आओ ना बाबा जी हारे आंगणे, श्री शुभ ओपमा थानै पावां धोक प्रणाम जी, समाचार एक बांचज्यो, थांसु बहुत जरूरी काम ओ हारा खाटू वाला श्याम, तुम सझ धज के बैठे हो, किसी की नजर ना लगे श्याम सरकार, डाकिया जा रे, श्याम ने संदेशो दीजिये, श्याम ने जायत कहे दिज्ये, भगत थारे दर्शन ने तरसे डाकिया जा रे, फागणिया की मस्ती में नाचांगा गावांगा, होली खेलन बाबा श्याम थारे खाटू आवांगा, सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है, हनुमान को खुश करना आसान होता है, मोरछड़ी लहराई रे, रसिया ओ सांवरा, तेरी बहुत बड़ी सकलाई रे ओ सांवरा...आदि भजन गाकर रात भर श्रद्धालुओं को रिझाए रखा। इस दौरान भक्तों ने बाबा श्याम के संग फूलों व गुलाल से होली खेली।
बाबा को छप्पन भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। कीर्तन के बाद आरती हुई। आरती के बाद श्रद्धालुओं को खीर-चूरमे का प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व दोपहर को नोहरिया गेट से शुरू हुई शोभा यात्रा खाजाखेड़ा रोड से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची।
शोभा यात्रा में श्रद्धालु ध्वज निशान उठाकर नृत्य करते हुए बाबा के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे। इस मौके पर संजीव गुप्ता, प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, संजीव रातुसरिया, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राकेश वत्स, सरदार मनदीप सिंह, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, रमेश गोयल, कपिल शर्मा, मोहित महेश्वरी, सुमित चौधरी, सन्नी चावला, राजेश बंसल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सरोज बाला, सुषमा मुंदड़ा, किरण, मोनिका रातुसरिया, सरोज बांसल, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, विक्की गोयल सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।