home page

सिरसा जिले में कुम्हारिया गांव के सतीदादी मंदिर में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मांगी मन्नत

 | 
In the Satidadi temple of Kumhariya village in Sirsa district, devotees made a vow by cheating
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव कुम्हारिया के सती दादी मंदिर में रविवार को माघ शुदी चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालुओं ने सती दादी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया व मन्नत मांगी। मंदिर परिसर में दिनभर मेला आयोजित किया गया। मेले में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।  

In the Satidadi temple of Kumhariya village in Sirsa district, devotees made a vow by cheating


इससे पहले रविवार को सुबह के समय मन्दिर परिसर में हवन किया गया। इसके बाद दिनभर भंडारा आयोजित किया गया। इसी के साथ ही  मन्दिर परिसर में आयोजित  मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी भी की।


आपको बता दें कि हरियाणा-राजस्थान सीमा स्थित गांव कुम्हारिया में सती दादी मंदिर में हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मेला लगता है। इसमें हरियाणा तथा निकटवर्ती राजस्थान के गावों के सतीदादी के भक्त सती दादी की धोक लगाने के लिए  बड़ी संख्या में आते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है। मन्नत  पूरी होने पर  श्रद्धालुओं  द्वारा प्रसाद चढ़ाया जाता है

In the Satidadi temple of Kumhariya village in Sirsa district, devotees made a vow by cheating
रविवार को सुबह से ही  श्रद्धालुओं   की लंबी लंबी कतारें लग गई, पैदल, उँट गाड़ियों, टैक्टरों, जीपों, मोटर साइकिलों व अन्य वाहनों में सवार होकर  श्रद्धालुओं   के आने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। इसमें महिलाओं और बच्चों ने विशेष उत्साह के साथ भाग लिया।  मंदिर में प्रसाद के रूप में दूध, घी, पतासे, नमक, झाङू, चुनरी व चूड़ियाँ आदि चढाए। मन्दिर परिसर में लगी स्टालों पर महिलाओं ने मनिहारी का सामान व बर्तनों कि खरीददारी की तथा बच्चों ने खिलौने खरीदे। 

WhatsApp Group Join Now


मेले में पेयजल, सफाई आदि की व्यवस्था ग्राम पंचायत और श्री महारानी सेवा समिति कुम्हारिया द्वारा कि गई। इस मौके पर मन्दिर परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। पुजारी रघुवीर शर्मा ने बताया कि  मान्यता है कि यहां पर प्रसाद चढ़ाने पर सभी प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं और मनोकामना अवश्य पूरी होती है। तथा दूर दूर से लोग धोक लगाने के लिए आते हैं।