home page

सिरसा रैली मेंं कुमारी सैलजा ने 36 मिनट के भाषण में ये कहा, किरण चौधरी इसलिए नहीं पहुंची

 सिरसा की अनाजमंडी में कुमारी सैलजा ने संदेश रैली में ये कहा
 | 
kumari salja

mahendra india news, new delhi

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने भाजपा पर भगवान श्रीराम के नाम पर महंगाई, बेरोजगारी, कृषि जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को भगवान श्रीराम का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। भगवान राम लोगों के दिलों में पहले भी वास करते थे और आज भी करते हैं। इस मुद्दे पर बीजेपी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रामभक्तों को प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। कुमारी सैलजा शनिवार को सिरसा की अनाजमंडी में संदेश रैली को संबोधित कर रही थी। 


 रैली में अपने करीब 36 मिनट लंबे वक्तव्य में कुमारी सैलजा ने आंकड़ों व तथ्यों के जरिए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोगों के स्नेह से वे अभिभूत हैं। यहां के लोगों से उनका पीढिय़ों का रिश्ता है। दादा-पिता के जमाने से लोग उनके परिवार से जुड़े हुए हैं। जब उन्होंने सिरसा से 1988 में पहला चुनाव लड़ा तो उन्हें तो भाषण देना भी नहीं आता था। 


इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि वे आज सियासत में जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसकी नींव सिरसा की आवाम ने ही रखी थी। उन्होंने कहा कि वे, रणदीप सिंह सुर्जेवाला और किरण चौधरी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की तरह देश को जोडऩे के मकसद से संदेश यात्रा शुरू की थी। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए बर्फभारी, बारिश, सर्दी, गर्मी, आंधी की परवाह किए बगैर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि आज महंगाई की मार झेल रही महिलाओं, बेरोजगारी के जंजाल में फंसे युवाओं, अपने अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़ रहे सरपंचों, पटवारियों, क्लर्कों, किसानों व मजदूरों को न्याय की जरूरत है।

WhatsApp Group Join Now


कुमारी सैलजा ने बीजेपी को बहुत झूठी पार्टी एवं भारतीय जुमलेबाज पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि 2014 से पहले उन्होंने देश में जुमला शब्द नहीं सुना था। भाजपा के लोग जुमलेबाज शब्द लेकर आए।  कुमारी सैलजा ने कहा कि जनता को इन चीजों से सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिरसा में नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है और शासन-प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं। सरकार नशे से मरने वाले युवाओं के आंकड़े छुपाती है। बेरोजगारी के आंकड़ों में भी हरियाणा सबसे आगे है और भाजपा इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करती है। अखिल 


भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने सिरसा को बहादुरों की धरती बताते हुए राजन मेहता को अपने छोटे भाई और अजीत की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोगों ने विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस का झंडा बुलंद रखा। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। राहुल गांधी देश की जनता की फिक्र करते हैं। सुर्जेवाला ने कहा कि आज किसान उत्पीडऩ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अनदेखी का शिकार है। पिछले चुनावों के समय दुष्यंत चौटाला ने मनोहर लाल खट्टर को यमुना पार भेजने का नारा दिया और खट्टर ने पूरे परिवार को हथकड़ी लगाने का दावा किया। जनता ने भाजपा को जनमत नहीं दिया बल्कि नकार दिया और बीजेपी-जेजेपी की यह सरकार गैर संवैधानिक है। 


इस सरकार ने किसानों पर तरह-तरह के टैक्स लगा दिए हैं। खाद पर 5 प्रतिशत, ट्रैक्टर पर 12 फीसदी एवं कीटनाशक पर 18 फीसदी जी.एस.टी. लगा दिया है। किसानों ने अपने हकों को लेकर आंदोलन चलाया और 700 किसान शहीद हो गए। रणदीप सुर्जेवाला ने कहा कि उन्होंने संसद के पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान, पिछड़ा वर्ग,  दलित, वंचितों को कर्ज देने के बारे में प्रश्र किया तो वित्त मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार के पास कोई पैसा नहीं है। 

उन्होंने कहा कि क्या हरियाणा के युवा लायक और काबिल नहीं है जो उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां का युवा इजरायल जाने को मजबूर है। अकेले सिरसा में 500 आईलैट्स सैंटर खुल गए हैं। इस सरकार में पटवारी, चपड़ासी, एक्साइज इंस्पैक्टर, कृषि निरीक्षक से लेकर एच.सी.एस. और जज के 27 पेपपर लीक हो गए हैं। सुर्जेवाला ने एच.पी.एस.सी. को हेरा-फेरी सर्विस कमिशन बताते हुए कहा कि नौकरियों इतनी धांधली होने के बावजूद एक भी आरोपी को सजा नहीं हुई।


रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 23 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री ने 1 लाख 6 हजार नौकरियां देने का वादा किया। दो दिन पहले सारी हद पार करते हुए 30 लाख नौजवानों को नौकरी देने का जुमला फेंक दिया। उन्होंने कहा कि वे सीएम पर संविधान का उल्लंघन करने का इल्जाम लगाते हैं। संविधान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने नौकरियों के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले को गैंग की संज्ञा दे डाली। वे मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या अपने हक के लिए जनता को अदालत जाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं महंगाई की मार झेल रही हैं। 400 का गैस सिलैंडर आज 1150 रुपए का हो गया है। 60 रुपये किलोग्राम वाली दाल के दाम 150 को पार कर गए हैं।

इस रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्यसभा के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, साढ़ौरा की विधायक रेणू बाला, असंध के विधायक शमशेर गोगी, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने भी संबोधित किया। अपने क्षेत्र में किसी बैठक में व्यस्त होने के चलते रैली में तोशाम की विधायक किरण चौधरी शिरकत नहीं कर सकी।

 रैली में पहुंचने पर वीरभान मेहता एवं राजन मेहता ने कुमारी सैलजा एवं रणदीप सुरजेवाला का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अत्तर सिंह, पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, रामभज, नवीन केडिया, संदीप नेहरा, राजेश चाडीवाल, दीपू मेहता, मंगलराम लालवास, पवन बैनीवाल, वरुण मेहता सन्नी, विनीत कम्बोज, ओम डाबर, लाल बहादुर खोवाल, वीरेंद्र गोल्डी, करण बत्तरा, केशव गोयल, सतपाल मेहता, तेजभान पटवारी, अनिल खोड, ओमप्रकाश, करनैल सिंह मौजूद  रहे।