home page

हरियाणा के इस जिले में 5 हजार रिश्वत लेते हुए हवलदार गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

 | 
हरियाणा के इस जिले में 5 हजार रिश्वत लेते हुए हवलदार गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा की बड़ी खबरों में फरीदाबाद जिले से हैं। जहां जिले के डबुआ थाने में तैनात एक हवलदार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। टीम ने आरोपी हवलदार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि आरोपी पुलिसकर्मी पहले ही शिकायतकर्ता से दो हजार रुपये ले चुका था और अब मारपीट मामले में जमानत दिलाने को लेकर 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। 

इस बारे में एनआइटी की नेहरू कालोनी निवासी धर्मेंद्र ने एसीबी की टीम को शिकायत देते हुए कहा कि उनके भतीजे का नाम मारपीट के मामले से जमानत दिलाने में मदद करने के लिए डबुआ थाने का हवलदार अनिल 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
 एसीबी की टीम ने हवलदार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए स्कीम तैयार कर ली। धर्मेंद्र को नोटों के साथ अनिल को रुपये देने के लिए भेजा गया।

इसके बाद जैसे ही थाने में शिकायतकर्ता ने अनिल को पैसे दिए इंस्पेक्टर संतराम के नेतृत्व में टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। टीम में डीआइसी जीएम सचिन कुमार को गैजेटेड बनाया रहा।