हरियाणा के इस जिले में बदमाशों ने डंडे व रॉड से तोड़ी गाड़ियां; बरसाए पत्थर, घरों में छुपकर लोगों ने बचाई जान
हरियाणा की बड़ी खबरों में अंबाला छावनी से हैं। जहां प्रीत नगर में शनिवार देर रात्रि दो पक्षों के बीच झगड़े के बाद दर्जनभर बदमाशों ने जमकर उत्पात मच दिया है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने रॉड व डंडे से लैस गली में खड़ी दो कारें, लोडिंग बोलेरो, ई-रिक्शा व दो बाइकों में तोड़ फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी के साथ लोगों ने घरों में छुपकर जान बचाई। हालांकि अभी तक इस झगड़े में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इसके बाद तनाव की स्थिति बनने के बाद महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रातभर इस कॉलोनी में भारी पुलिस तैनात रहा। महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि बदमाशों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। इस वारदात की कुछ वीडियो भी पीड़ित व्यक्तियों ने वायरल की है। इस वीडियों में दिख रहा है कि कैसे हथियारों से लैस बदमाश पत्थरबाजी व गाड़ियां तोड़ते हुए गलियों में से गुजर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस झगड़े में टांगरी के प्रीत नगर निवासी विशाल, मुकेश की 2 कारें, गंभीर की लोडिंग बोलेरो व राजेश की ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हुई। पीड़ितों ने एरिया के ही एक युवक पर साथियों संग मिलकर हमला करने के आरोप लगाए हैं। म