हरियाणा के इस जिले में होटल के आड़ चल रहा था देह व्यापार, पुलिस पहुंची ग्राहक बनकर, युवती समेत तीन गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक जिले से है। रोहतक में रोहतक थाना पुलिस ने DELHI बाईपास स्थित होटलों पर छापा मारा। पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इसी के साथ ही एक लड़की और 2 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जिन पर देह व्यापार में शामिल होने का आरोप है। इसी के साथ ही पुलिस ने दो युवतियों को भी मुक्त कराया, इनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। होटल मालिक फरार है इसकी तलाश जारी है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली, सूचना मिली थी कि दिल्ली बाईपास के होटलों में देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद रोहतक SP नरेन्द्र बिजारणिया के निर्देशानुसार, डीएसपी गुलाब के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद होटल में छापेमारी की गई।