home page

ऐलनाबाद हलका के इस गांव में एक साथ 16 युवाओं को मिली नौकरी, पहली बार एक साथ रिकॉर्ड तोड लड़कों को मिली नौकरी

ग्रामीण बोले सरकार नौकरी दे रही योग्यता के आधार पर 
 | 
ग्रामीण बोले सरकार नौकरी दे रही योग्यता के आधार पर 

mahendra india news. new delhi

हरियाणा के ऐलनाबाद हलका में नाथूसरी कलां गांव में खुशियां मनाई जा रही है। गांव में हर जगह एक ही चर्चा है कि इस सरकार में बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है। गांव से 16 युवाओं को नौकरी में चयन हुआ है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने 59 भर्तियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया। 

ग्रामीण बोले सरकार नौकरी दे रही योग्यता के आधार पर 

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी इस रिजल्ट का इंतजार हरियाणा प्रदेश के लाखों युवा कर रहे थे। इस रिजल्ट के जारी होने के बाद नाथूसरी गांव से युवाओं का चयन हुआ, तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब हर चौक चौराहे पर सरकार द्वारा दी गई नौकरी को लेकर ही चर्चा है।  इस गांव में एक साथ युवाओं का हरियाणा गवर्नमेंट में चयन होना समस्त गांव के लिए गर्व की बात थी। 

ग्रामीण बोले सरकार नौकरी दे रही योग्यता के आधार पर 

इनको मिल सरकारी नौकरी 
गांव में बिजली विभाग में सुनील कुमार, अंकित, अमेडक, अजय कुमार,संदीप, अभिषेक कासनियां, शेर सिंह, अभिषेक, अशोक कुमार, मांगेराम, विद्यासागर, हरि सिंह को नौकरी मिली है। वहीं फायरमैन में राजेंद्र सिंह और मांगेराम को नौकरी मिली है। 

ग्रामीण बोले सरकार नौकरी दे रही योग्यता के आधार पर 

ग्रामीण बोले सरकार नौकरी दे रही योग्यता के आधार पर 


आपको बता दें कि एक साथ इन युवाओं के सिलेक्शन ने गांव के जो दूसरे बच्चे तैयारी कर रहे हैं, उनमें भी नई ऊर्जा भर दी है। नाथूसरी गांव निवासी बलराम कासनियां, मास्टर पालाराम, सुरेश शर्मा ने कहा कि एक साथ युवाओं का सरकारी नौकरी में सिलेक्शन होना हमारे गांव के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार बहुत ही नौकरी के मामले में अच्छा कार्य कर रही है। नौकरी में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है, नौकरी युवाओं को योग्यता के आधार पर मिल रही है। यह सब इन बच्चों की मेहनत और सही रास्ते पर चलने का परिणाम है, जो आज गांव को इतनी बड़ी खुशी का पल मिला है।ग्रामीण बोले सरकार नौकरी दे रही योग्यता के आधार पर 

WhatsApp Group Join Now