home page

सिरसा जिला के इस गांव में ग्राम पंचायत ने गांव में इंडोर जिम का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

 | 
In this village of Sirsa district, the Gram Panchayat inaugurated an indoor gym, youth will get health benefits

mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के गांव अहमदपुर दारेवाला में ग्राम पंचायत की ओर से तैयार करवाई गई इंडोर जिम विधिवत शुभारंभ हुआ। इस जिम का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंचायत मंत्री ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया। कार्यक्रम के मौके पर गांव के लोग, महिलाएं, युवा वर्ग और पंच-सरपंच भारी संख्या में मौजूद रहे। 


गांव में लंबे समय से जर्जर हो चुके पंचायत घर को पूरी तरह से रेनोवेट कर एक आधुनिक हॉल का निर्माण
करवाया गया है। इसी हॉल में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी जिम मशीनें इंस्टॉल की गई हैं। ग्राम पंचायत के इस कदम को ग्रामीणों ने सराहा और कहा कि अब गांव में भी युवाओं को शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

फिटनेस और स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे युवा: कालड़ा
गांव की सरपंच राधिका कालड़ा ने कहा कि इंडोर जिम की शुरुआत से गांव के युवाओं को सबसे अधिक फायदा होगा। उन्होंने कहा कि फिटनेस और सेेहत पर ध्यान देना आज के समय की जरूरत है। इस जिम के माध्यम से युवा वर्ग नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य की ओर जागरूक होंगे। 

WhatsApp Group Join Now


सरपंच राधिका कालड़ा ने कहा कि नशा आज समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। युवाओं को सही दिशा देने
और उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए यह जिम खुलवाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि युवा नशों को अलविदा कहें और फिटनेस को अपनाएँ। उन्होंने हरियाणा सरकार का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी जिम हर गांव में
खोली जानी चाहिए ताकि ग्रामीण स्तर पर भी फिटनेस कल्चर को बढ़ावा मिल
सके।

ग्रामीणों में उत्साह, युवाओं ने दिखाई खुशी
गांव के युवाओं में इंडोर जिम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि अब उन्हें फिटनेस के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। वहीं, महिलाओं ने भी कहा कि गांव में यह सुविधा मिलना बेहद सराहनीय है, योंकि अब वे भी सुरक्षित माहौल में स्वास्थ्य संबंधी एक्सरसाइज कर सकेंगी, गांव के युवाओं को फिटनेस की ओर प्रेरित करने और नशों से दूर रखने के लिए सरपंच ने नई पहल की है। सरपंच राधिका कालड़ा ने गांव में आधुनिक जिम खुलवाकर युवाओं को बड़ी सौगात दी है। 


जिम के उद्घाटन के बाद से ही गांव के लड़के और लड़कियां बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। आधुनिक मशीनों
से लैस इस जिम में युवा एक्सरसाइज कर रहे हैं और फिटनेस को लेकर खासा उत्साह दिखा रहे हैं। जिम उद्घाटन के मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ गांव के सम्मानित लोग, महिला वर्ग और बड़ी संख्या में युवा मौजूद
रहे। सभी ने ग्राम पंचायत की इस पहल का स्वागत किया और इसे गांव के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।