home page

त्योहारी सीजन को देखते हुए SIRSA में शराब व मीट की दुकानें बंद करवाने को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

 | 
In view of the festive season, a memorandum was submitted to the Deputy Commissioner regarding closure of liquor and meat shops in Sirsa

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। नवरात्रों व त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर की अनेक धार्मिक संस्थाओं ने शहर में सभी शराब, मीट-मांस की दुकानें व बूचडख़ाने बन्द करवाने को लेकर जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को दिए ज्ञापन में श्री सनातन धर्म सभा, सिरसा, चिला साहिब गुरुद्वारा, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री रामा लंगर-भंडारा बैंक, सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट सहित अनेक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि 22 सितंबर से माता जी के नवरात्र शुरू चुके हैं,

जबकि आगामी अक्तूबर माह में प्रमुख त्योहार दशहरा व दीपावली सहित अन्य कई त्योहार भी आने वाले हंै। इन नवरात्रों की व अन्य धार्मिक त्यौहारों को हर वर्ग के लोग बड़ी खुशी से मनाते हैं। नवरात्रों व अन्य धार्मिक त्यौहारों को देखते हुए शहर में सभी शराब व मीट-मांस की दुकानें व बूचडख़ाने बन्द रखे जाएं और शहर के अन्दर धार्मिक सौहार्द बना रहे,

ताकि जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। शहर सिरसा की सभी धार्मिक संस्थाएं इसका समर्थन करती है। इस मौके पर जनकराज शेरपुरा, रामकुमार शर्मा, हर्ष मरोदिया, रामसिंह, रतन सिंगला सहित अन्य संस्था पदाधिकारी उपस्थित थे।