सीडीएलयू सिरसा में खेलो भारत के तहत एबीवीपी द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ का शुभारंभ

हरियाणा के सिरसा स्थित सीडीएलयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरसा इकाई द्वारा खेलो भारत के तत्वावधान में आयोजित नगर खेल कुंभ का शुभारंभ ध्वजारोहण, मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि डा. सुदीप मुंजाल ईएनटी स्पेशलिस्ट श्री बालाजी मेटरनिटी एंड ईएनटी अस्पताल, सिरसा के प्रमुख समाजसेवी पूर्व जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डा. सुरेन्द्र मल्होत्रा, सीडीएलयू के कुलसचिव डा. राजेश बंसल के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति डा. गौतम कुमार प्रोफेसर लार्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं विभाग विद्यार्थी कार्य सह प्रमुख, सीडीएलयू से डा. मोनिका वर्मा, डा. श्वेता ढांडा, डा. दिलबाग सिंह, डा. अशोक शर्मा, नगर अध्यक्ष मनजीत लाखलान, नगर मंत्री युवराज चावला, जिला प्रमुख सिरसा एवं प्रांत प्रमुख सेवार्थ विद्यार्थी हरियाणा संदीप कुमार देशप्रेमी, विभाग संयोजक सुनील शास्त्री, विभाग छात्रा प्रमुख दिशा चावला, नगर उपाध्यक्ष मांगेराम, जिला संयोजक संजीव कुमार विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष सुधीर चौपड़ा, हैंडबॉल कोच अशोक जांदू, फुटबॉल कोच मनोज कुमार, वॉलीबाल कोच, यूथ क्लब एसोसिएशन हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष लवप्रीत खैरेकां, जिला प्रधान सुखजीत सिंह बणी की रही। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मनजीत लाखलान ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का अभिनंदन किया तत्पश्चात विभाग छात्रा प्रमुख दिशा चावला ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर प्रोफेसर गौतम सुथार ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए विवेकानंद जी के जीवन के कई प्रेरणादायक प्रसंगों पर प्रकाश डाला। मु य अतिथि डा. सुदीप मुंजाल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा देते हुए खेलों से जीवन में होने वाले साकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से आपसी सहयोग, एकजुटता, लक्ष्य निर्धारण और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम, जीत की खुशी और हार में और अधिक ऊर्जा एवं लगन से हार को जीत में बदलने की प्रेरणा, शारीरिक सामर्थ्य में मजबूती, खेल कौशल का विकास, नशे से दूर रहने की भावना का विकास और स्वस्थ जीवन शैली जैसे अनेकों गुणों का विकास खेलों के माध्यम से होता है। शानदार खेल परिसर में खिलाड़ियों के लिए सभी उचित सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए खेलो भारत के तहत एबीवीपी द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ में हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबाल, एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन हमारे राष्ट्र के भावी कर्णधार तैयार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, इसलिए ऐसे आयोजन प्रत्येक संस्थान, प्रत्येक नगर में आयोजित किए जाने चाहिए। डा. सुरेन्द्र मल्होत्रा ने सभी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन किया तथा सभी को अपनी जीवन शैली में किसी न किसी आउटडोर खेल को शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रमुख संदीप कुमार देशप्रेमी ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से अनवरत शिक्षा, खेल, पर्यावरण, कला, संगीत, मेडिकल, विज्ञान के क्षेत्र सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज उत्थान ए छात्र हित एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। खेलो भारत के तहत पूरे भारत वर्ष में खेल प्रतियोगिताएं एबीवीपी द्वारा आयोजित करवाई जा रही, ताकि आज का युवा विश्व गुरू भारत के गौरवशाली इतिहास को आत्मसात कर स्वस्थ, सक्षम, संस्कारित, कर्मठ एवं योग्य आत्मनिर्भर नागरिक बनने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रमांशु नेहरा, सह संयोजक मोहित वर्मा, कर्णवीर अमनदीप, संजय माहिवाल, दिशा चावला, ज्योति, मीना, रवीना, ममता, तमन्ना, संजीव, युवराज, सुधीर चौपड़ा, संजय महिवाल, पुरुषोत्तम खटक, शेरा, जसविंदर सिंह, प्रिंस, अजय, प्रदीप, करणवीर, मोहित, प्रमांशु, अरविंद, मोहित बिश्नोई, सांवरमल, प्रदीप चौहान, जसविंद्र, प्रीतपाल, शेरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।