चना के भाव में आई तेजी: जानिए मंडियों में किस रेट से बिका चना

mahendra india news, new delhi
चना की डिमांड बढ़ रही है। जिसको लेकर ही रेट बढ़ रहे हैं। हरियाणा व राजस्थान की कई मंडियों में उछाल देखने को मिल रहा है। आढ़तियों के अनुसार चना के रेट में कहीं पर मंदी तो कहीं पर तेजी देखने को मिल रही है। मंडियों मेेंं 14 मई 2024 को किस अनाज मंडी में चना किस हिसाब से बिकी। इसकी लिस्ट नीचे दे रहे हैं। किसान भाई अपनी चना उपज अनाज मंडी में ले जाने से पहने आढ़ती से फोन पर भाव के संदर्भ में जानकारी ले लें।
सिरसा अनाज मंडी में चना 6120 रुपये
आदमपुर अनाज मंडी 6060 रुपये
पिपरिया मंडी चना भाव 5900/6200 रुपये
राजकोट मंडी चना भाव 5000/6205 रुपये
जूनागढ़ मंडी चना भाव 5800/6300 रुपये
गोंडल मंडी चना भाव 6000/6200 रुपये
भाटापारा मंडी चना भाव 6000/6045 रुपये
इंदौर मंडी काबुली चना भाव 8100/10300 रुपये
देवास मंडी काबुली चना भाव 8000/9600 रुपये
अशोकनगर मंडी चना भाव 5800/6500 रुपये
गंजबासोदा मंडी चना भाव 6100/6500 रुपये
अमरावती मंडी चना भाव 5900/6150 रुपये
अकोट मंडी चना भाव 5000/6375 रुपये
दुधनी मंडी चना भाव 5800/6300 रुपये
जबलपुर मंडी चना भाव 5700/6175 रुपये
बार्शी मंडी चना भाव 5800/6000 रुपये
जयपुर मंडी चना भाव 6575/6625 रुपये
विदिशा मंडी चना भाव 6100/6450 रुपये
प्रतापगढ़ मंडी चना भाव 6000/6125 रुपये
सागर मंडी चना भाव 6000/6300 रुपये
दमोह मंडी चना भाव 5950/6200 रुपये
अशोकनगर मंडी चना भाव 6200/6450रुपये
सुमेरपुर मंडी चना भाव 6100/6200 रुपये
हिंगनघाट मंडी चना भाव 5500/6205 रुपये
नीमच मंडी चना भाव 5900/6000 रुपये
खुरई मंडी चना भाव 5900/6100 रुपये
बीना मंडी चना भाव 6050/6350 रुपये
मुर्तिजापुर मंडी चना भाव 5700/6350 रुपये
खामगांव मंडी चना भाव 5900/6300 रुपये
दर्यापुर मंडी चना भाव 5800/6350 रुपये
जोधपुर मंडी चना भाव 5200/6100रुपये
गंजबसोदा मंडी चना भाव 6100/6500 रुपये