सिरसा में वार्ड 5 से निर्दलीय दीपक भाटिया ने भरा नामांकन, वार्डवासियों ने दिया भरपूर स्नेह, आशीर्वाद

हरियाणा के सिरसा में निकाय चुनाव के आरंभ होने पर वार्ड नंबर 5 से दीपक भाटिया ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके समर्थकों का हुजूम भी था।
नामांकन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार दीपक भाटिया ने अपने समर्थकों दीपक मक्कड़, स. जगतार सिंह, तरसेम कुमार, जसविंद्र सिंह, राजेश कुमार, अनिल भाटिया, हरनेक सिंह, संजीव कुमार निर्मल सिंह व मोहित सहित इस बात का दावा किया कि वे अपने वार्डवासियों के सहयोग व आशीर्वाद से वार्ड नंबर 5 को आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
दीपक भाटिया ने कहा कि वे पिछले तीन सालों से वार्डवासियों की सेवा करते आ रहे हैं और अपनी सेवाओं को भविष्य में भी निर्बाध जारी रखेंगे। वहीं वार्डवासियों ने भी दीपक भाटिया को अपना पुरजोर समर्थन देते हुए कहा कि दीपक भाटिया ने सदैव वार्ड की भलाई व विकास को प्राथमिकता दी है। विजयी होने के बाद वे निश्चित ही वार्ड को आदर्श वार्ड का दर्जा दिलाएंगे। सभी ने एकस्वर में दीपक को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।