अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप फाइनल में भारत बना चैंपियन

देश की भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि रविवार, 2 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को जीत के लिए 83 रनों का टारगेट मिला, इसे उसने महज 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम में इस जीत में ओपनर बल्लेबाज गोंगाड़ी तृषा का बड़ायोगदान रहा। उन्होंने ने गेंदबाजी में 3 विकेट झटके और बल्लेबाजी में नाबाद 44 रन बनाए, ऐसा कर तृषा ने भारतीय टीम को जीत दिला दी।
बड़ी खबर: राजस्थान के इस जिले में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही
देश की बड़ी खबरों मेंं राजस्थान से हैं। राजस्थान के जिला बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। जानकारी के अनसुार भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही और यह दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया.
आपको बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रविवार दोपहर को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया।
एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर स्थित था, इसका निर्देशांक 27.76 हृ और देशांतर 73.72 श्व था।हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान का समाचार नहीं है।
इस अचानक आए झटकों से राजस्थान में बीकानेर जिले समेत अन्य एरियाा के लोग घबरा गए हैं।भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बीकानेर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
क्यों आता है भूकंप?
आपको बता दें कि पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जानकारी के मुताबिक पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है।