home page

Bharat : इंडिया का नाम भारत करने के समर्थन में आए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर यह एक पोस्ट के जवाब में लिखा है

ये भी बोले- टीम की जर्सी पर लिखा जाए भारत

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
Bharat

mahendra india news, new delhi अब इंडिया का नाम संविधान में भारत करने की मांग का पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी समर्थन किया है। वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मेरा हमेशा से मानता रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हमारे लिए गर्व पैदा करे। उन्होंने ये भी कहा कि हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है। 

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हमारे मूल नाम भारत को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। इसके लिए मैं बीसीसीआई और जय शाह से यह सुनिश्चित करने के लिए आग्रह करता हूं कि इस विश्व कप में हमारे खिलाडय़िों के सीने पर भारत हो। 

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर यह एक पोस्ट के जवाब में लिखा है। इसमें लिखा था कि सहवाग इंडिया टू भारत वाली बात पहले से जानते थे। उस पोस्ट में सहवाग के एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट था जिसमें उन्होंने हैशटैग में भारत वीएस पाक लिखा। इसी लेकर कहा गया कि लगता है कि सहवाग इसके बारे में पहले से जानते थे। 

कांग्रेस कर रही है विरोध
आपको बता दें कि वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसके विरोध में पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतिहास को विकृत करना और भारत को विभाजित करना जारी रख सकते हैं। जो भारत है, जो प्रदेशों का संघ है, लेकिन हम विचलित नहीं होंगे। आखिर इंडिया पार्टियों का उद्देश्य क्या है।  यह भारत है-सद्भाव, मैत्री, मेल-मिलाप और विश्वास लाने वाला, जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।