home page

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा ये लक्ष्य, जीत के लिए ऑस्टेलिया ने बनाई रणनीति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
 Australia made a strategy for victory

mahendra india new, new delhi

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप का मैच खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्टेलिया के सामने जीत के लिए 241रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने 210 विकट के नुकसान पर रन बनाए।  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 240 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार क्रीज पर डेट हुए हैं।

जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जम्पा ने एलबीडब्ल्यू किया।

इससे पहले मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। यह स्टार्क का 3 विकेट है। केएल राहुल (66 रन) और ओपनर शुभमन गिल (4 रन) को आउट किया।

रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया।

विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। कमिंस ने श्रेयस अय्यर (4 रन) को भी आउट किया। कप्तान रोहित शर्मा (47 रन) को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रैविस हेड के हाथों कैच कराया।

54 रन बनाकर आउट हुए कोहली
भारत से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड किया। 5वें ओवर में बैटिंग पर उतरने के बाद विराट ने तेजी से रन बनाए, लेकिन तीसरा विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया को संभाला।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। भारत का चौथा विकट गिर चुका है। फाइनल मैच में अब भारत संकट में है। अच्छा खेल  रहे कप्तान राहुल शर्मा के बाद विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गये। भारत ने अभी तक 29.0 ओवर में १४9 रन बना लिए हैं। दुनिया की निगाहे इस मैच पर है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस बड़े मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।


इंडिया की नजरें तीसरे विश्व कप ट्रॉफी उठाने पर होंगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम करने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में इंडिया ने अब तक लगातार दस जीत दर्ज की हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप में अपने 2 शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

इस स्टेडियम में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो इंडिया आज तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है। इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच खेले हैं, इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है। 


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 
इस आस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस (कप्‍तान) ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, , मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

भारत की प्लेइंग-11
भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत  बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज है। 

पूर्व जिला पार्षद व इनेलो नेता हरपाल सिंह कास