home page

अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भेंट किए गर्म कंबल

 | 
Indian languages ​​are not just a medium of expression, but a cultural link connecting the entire India > Dr. Pritam Singh

mahendra india new, new delhi
सिरसा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, धोलपालिया में अग्रोहा विकास ट्रस्ट, अग्रोहा धाम जिला सिरसा इकाई द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए छात्राओं के लिए 100 गर्म कंबल स्कूल प्रबंधन को भेंट किए गए। महासचिव अश्वनी बांसल ने बताया कि इस अवसर पर जिला सिरसा इकाई के प्रधान अनिल सरार्फ, उप प्रधान वेद प्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार साहुवाला, कार्यकारी प्रधान सतीश मित्तल, शेखर जमालिया, उपप्रधान घनश्याम, मक्खन लाल गोयल, भूषण गर्ग, विजय, सतीश बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रधान अनिल सरार्फ, महासचिव अश्विनी बंसल व सेवानिवृत्त प्राचार्य सतीश मित्तल ने सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अश्वनी बांसल ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि सेवा आर्थिक रूप से ही की जाए, सेवा का कोई रूप नहीं होता और वो किसी भी रूप में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रह रही बालिकाओं को आ रही समस्याओं को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से लगातार सहयोग के हाथ बढ़ाए जा रहे है,

जोकि भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य जैसे बच्चों को स्टेशनरी, जूते, जर्सी व ट्रैक सूट वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों की आर्थिक रूप से सहायता सहित अनेक कार्य किए जा रहे है। विद्यालय प्राचार्य गिरधारी लाल शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य कृष्ण सिवाच, भंवर लाल शर्मा, फर्नांडिज बैनीवाल, जगदीश शर्मा, रामकुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now